ABOUT US
HOME / ABOUT US





आचार्य पंडित श्री महेश गुरूजी, नलखेड़ा (म.प्र)
आचार्य पंडित श्री महेश गुरूजी मां बगलामुखी मंदिर नलखेड़ा के प्रसिद्ध पंडित जी का निज निवास नलखेड़ा है| पंडित श्री महेश गुरूजी ने मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पुरे विश्व और विदेश में भी प्रसिद्द वैदिक ज्योतिष एवं अनुष्ठान कार्य में प्रसिद्धि हासिल की है। पंडित श्री महेश गुरूजी ने वैदिक एवं ज्योतिष शास्त्र में अपनी शिक्षा उज्जैन से की है, जिसके फलस्वरूप इन्हे आचार्य के पद से सम्मानित किया गया है आचार्य पंडित श्री महेश गुरूजी का जन्म एक वैदिक ज्योतिष एवं श्रेष्ठ ब्राह्मण परिवार में हुआ, पंडित जी को बचपन से ही आध्यात्म, वैदिक ज्योतिष और अनुष्ठान कर्म कार्य में बचपन से ही रूचि रही है | उसके बाद से पंडित जी माँ बगलामुखी माता मंदिर पर ही अपने यजमानो की समस्याओ के समाधान के लिए पूजन एवं अनुष्ठान कर रहे है | पंडित श्री महेश गुरूजी, भारत में एक प्रसिद्ध तपस्वी, बगलामुखी साधक, हिंदू दार्शनिक, उपदेशक और पर्यावरणविद् आध्यात्मिक व्यक्ति हैं। उन्होंने अपने ज्ञान और विद्याओ से न केवल मध्य प्रदेश, भारत में बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध पंडित के रूप में नाम कमाया है। उन्हें अध्यात्म के क्षेत्र में 15 वर्षों से अधिक का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त है।
पंडित श्री महेश गुरूजी के अनुभव एवं ज्ञान के द्वारा मां बगलामुखी तंत्र हवन, आकर्षण प्रयोग, वशीकरण प्रयोग, विद्वेषण प्रयोग, उच्चाटन प्रयोग, सम्मोहन प्रयोग एवं निशुल्क ज्योतिष परामर्श, विवाह हेतु प्रयोग, मंगल शांति दोष विधान, अर्क विवाह कुंभ विवाह, कालसर्प दोष शांति, नागबली नारायण बलि, राजनैतिक विजय हेतु पूजा, कोर्ट केस न्यायालय के लिए पूजा एवं तंत्र मंत्र यंत्र से हर समस्या का समाधान तंत्र मंत्र यंत्र विधि से संपन्न किया जाता है |
हमारी प्रमुख तंत्र हवन, पूजन एवं सेवाएं -

बगलामुखी हवन

बगलामुखी अनुष्ठान

नवग्रह शांति

वास्तु शास्त्र परामर्श

लक्ष्मी प्राप्ति
